मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ जिलों को एनसीआर में शामिल करवाने का श्रेय इन जिलों के तमाम प्रतिनिधियों को दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह, सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान, मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह पहले तथा बाद में आबकारी एवं कराधान मंत्री किरण चौधरी तथा सांसद श्रुति चौधरी केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से मिलें थे और अपने पत्र सौंपे थे। इन सभी प्रतिनिधियों के केन्द्रीय मंत्री को सौंपे गये पत्रों की कॉपी दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ जिलों का एनसीआर में शामिल होना इलाके के विकास के हित में है।

By admin