आगन वाडी वर्कर्स ने अपनी मागो को लेकर कैथल लघु सचिवालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर नारेबाजी की। इन लोगो की शिकायत है की पिछले 37 वर्षो से आई सी डी एस की सकीम को दरकिनार करते हुए सरकार ने अभी तक आगनवाडी वर्कर्स को पक्के  कर्मचारी का दर्ज नहीं दिया है और अब सरकार का कहना है की वर्ष 2013 में दस फीसदी आगनवाड़ी  सेंटर का निजीकरण किया जायेगा और 2014 में फिर दस फीसदी निजीकरण किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है इसे आगन वाडी वर्कर्स सहन नहीं करेगे और इसकी पूरे हरियाणा में विरोध किया जायेगा।

By admin