जींद के जुलानी गांव से पांच दिन पहले गायब हुए कुलदीप नाम को उसके परिजन और पुलसि जगह-जगह खोज रहे हैं तो वहीं कुलदीप के फोन से ही उसके परिजनों से अज्ञात शख्स ने 20 लाख की फिरौती की मांग की है। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। इस फोन कॉल ने परिजनों की मुश्किले बढ़ा दी हैं। परिजनों का कहना है कि पांच जुलाई को कुलदीप के एक दोस्त ने उसे कहीं बुलाया था उसके बाद वो वापस नहीं लौटा। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार को कुलदीप को जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया है ।

 

By admin