गुड़गांव के लघु सचिवालय में ग्रीवेंसिस कमेटी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौड़ की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही थी। मीटिंग में वजीराबाद गाव में हाल ही में हुई तोड़ फोड़ के मसले पर ग्रीवेंस कमेटी के मेम्बर ने कहा कि अधिकारी बिल्डर्स पर कोई कार्रवाई नहीं करते और गरीबों के घर तोड़े जाते हैं। ग्रीवेंस कमिटी के एक मेम्बर ने जैसे अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया तो… अधिकारी भड़क उठे और मेम्बर पर तुरंत एक्शन लेने की बात कही। इस दौरान मीटिंग में मौजूद सभी मेम्बर्स ने नारेबाजी शुरू कर दी और मीटिंग को वहीं पर रोकना पड़ा। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौड़ ने ये कहते हुए सभी मेम्बर्स को शांत करवाया कि अगर कांग्रेस के मेम्बर ही अधिकारियों पर आरोप लगाएंगे तो आम जनता क्या सोचेगी। इस पर ग्रीवेंस कमेटी के मेम्बर्स ने अधिकारियों से माफ़ी भी मांगी। बैठक में गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर पी सी मीणा, हुडा प्रसाशक परवीन कुमार और डीसीपी सुरेन्द्र पाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।