अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को चंडीगढ़ राज्य स्तरीय बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभलक्ष बंसल ने की। बैठक में प्रदेश भर से पार्टी के पदाधिकारियों ने शिरकत की और पार्टी की ओर से शुरू किए जा रहे कार्यक्रम को लेकर अपने सुझाव दिए। आगामी चुनावों को लेकर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी को मज़बूत करने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के मक़सद को लेकर चंडीगढ़ में राज्यस्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुलभक्ष बंसल ने कहा कि आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता को विकल्प देने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसीलिए टीएमसी ने कार्यक्रम शुरू किया है… जिसे चार चरणों में बांटा गया है। टीएमसी की राज्यस्तरीय बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने शिरकत की और संगठन की मज़बूती के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक में ना सिर्फ़ प्रदेश के हर शहर, बल्कि गांवों और बस्तियों समेत समाज के हर तबके तक अपनी पकड़ बनाने का संकल्प भी लिया गया।