पानीपत नगर निगम के पहले महापौर के तौर पर सरदार भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. नगर निगम के संयुक्त आयुक्त आर एस वर्मा ने नए मेयर भूपेंद्र सिंह को मेयर पद का पदभार संभलवाया. इस मौके पर विधायक बलबीर पाल शाह, कांग्रेस नेता प्रेम सचदेवा, विधायक ओम प्रकाश जैन भी मौजूद रहे। महापौर का पद संभालने के बाद भूपेंद्र सिंह ने एवन तहलका से खास बातचीत भी की।

By admin