पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बेरी से विधायक रघुबीर कादियान ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ में हलके के लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मातन गांव के लोगों ने गांव से झज्जर तक सरकारी बस चलाने की मांग की। जिस पर कादियान ने अधिकारियों को इस रुट पर जल्द बस सेवा शुरु करने के निर्दॆश दिये। रघुबीर कादियान ने कहा कि सरकार लोगों के विकास के लिए करोड़ो रुपये खर्य कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का मकसद शहरों की तर्ज पर गांव का विकास करना हैं।

By admin