बाढड़ा पंचायत समिति स्ट्रीट लाइट खरीद घोटाले में चार महीने बाद ही सही आखिरकार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ही लिया गया…इस मामले में चार महीने पहले निलंबित चेयरमैन बाला देवी और खरीद समिति के दो सदस्यों के खिलाफ बाढड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। बाढड़ा पंचायत समिति के स्ट्रीट लाइट खरीद घोटाले में चार महीने बाद ही सही, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ही लिया गया, बाढड़ा थाने में निलंबित चेयरमैन बाला देवी, खरीद समिति के सदस्य सविता और प्रदीप के खिलाल धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में उस वक्त की पंचायत समिति की चेयरमैन बाला देवी को चार महीने पहले ही निलंबित कर दिया गया था, लेकिन मामला अब दर्ज किया गया है। आरटीआई के तहत सामने आए इस घोटाले में करीब चार लाख रुपए की गड़बड़ी हुई थी. हांलाकि पंचायत समिति की निलंबित चैयरमैन बाला देवी घोटाले के आरोपों को नकार रहीं है, उनके मुताबिक स्ट्रीट लाइटों की खरीद नियमों के मुताबिक की गई है, और वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. काबिलेगौर है कि पंचायत समिति के सदस्य राकेश ने खरीदी गई स्ट्रीट लाइटों के खर्च का ब्यौरा आरटीआई के तहत मांगा था, जिसमें मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति ने 3900 रुपए प्रति स्ट्रीट लाइट के हिसाब से 191 स्ट्रीट लाइटें खरीदीं थी, जिनकी कीमत करीब 7 लाख 44 हजार रुपए थी….जबकि उस वक्त स्ट्रीट लाइटों का बाजार मूल्य 1757 रुपए प्रति स्ट्रीट लाइट था।

By admin