रतिया से कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह ने सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में हलके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी होते हैं।उनके बिना पार्टी अधूरी है। वहीं विधायक जरनैल सिंह ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जहां केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी,वहीं प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार हैट्रीक करेगी और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी फिर सीएम बनेंगे।