दिल्ली के शास्त्री भवन में कांग्रेस प्रवक्ता ओं की वर्कशाप शुरू हो गई है जो शाम पांच बजे तक चलेगी।देश भर से करीब 200 कांग्रेस प्रवक्ता इस वर्कशॉप में मौजूद हैं। इस वर्कशॉप में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित हरियाणा के कई नेता मौजूद हैं।हालांकि अमेठी दौरे की वजह से राहुल गांधी आज वर्कशॉप में मौजूद नहीं हैं।वहीं सेामवार को सम्मे लन के पहले दिन राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को कई हिदायतें भी दी थी। राहुल गांधी ने नेताओं से खुद की उपल ब्धियों की बजाय पार्टी की उपलब्ध्यिों को गिनवाने की हिदायत दी थी। साथ ही इस दौरान राहुल गांधी प्रवक्ताओं को सोशल मीडिया की भी जानकारी देना भी नहीं भूले।