सोनीपत में चोरी के मोबाइल फोन ने एक छात्र की जान ले ली। नौवीं क्लास में पढ़ने वाले दीपक ने अपने दोस्त से ये मोबाइल फोन खरीदा था। दरअसल, दीपक को ये नहीं मालूम था कि मोबाइल फोन चोरी का है। जब उसे इस बात का पता चला तो, उसने मोबाइल के मालिक को उसे वापस कर दिया। लेकिन मोबाइल फोन के मालिक ने दीपक की पिटाई कर दी। इससे हताश दीपक ने घर आकर फांसी लगा ली। दीपक ने सुसाइड नोट में लिखा है, कि वो निर्दोष है और उसने चोरी नहीं की। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव घरवालों के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ़्तीश के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।