प्रदेशभर में आयरन की गोलियों से बीमार होने वालों की संख्या 1000 के पार हो गई है, आयरन की गोलियां बच्चों के लिए आफत की गोलियां साबित हुई है। बरबाला में आयरन की गोलियां खाने से करीब 100 बच्चे बीमार हो गए जबकि कई बच्चों की हालत गंभीर हो गई, बच्चों को ईलाज के लिए बरबाला के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं नारनौंद के थुराना और मोठ गांव में भी आयरन की गोली खाने 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। रानियां में भी 150 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। वहीं नरवाना में भी करीब 100 बच्चों के लिए ये दवा दर्द बन गई । हांसी में भी 100 से ज्यादा बच्चे इन गोलियों से बीमार हुए हैं।
वहीं हिसार के आर्यनगर में इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना के तहत दिए जाने वाले आयरन की गोलियां खाने से छात्राएं बीमार पड़ गईं। इलाज के लिए उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को इन छात्राओं ने आयरन के टेबलेट्स खाए थे, जिसका असर बुधवार को पेट में दर्द के साथ शुरू हुआ। छात्राओं के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन हरकत में आया और छात्राओं को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल छात्राओं की हालत सामान्य है।

By admin