सीएम हुड्डा ने चंडीगढ़ पर हरियाणा के दावे को पंजाब से पहले बताते हुए कहा कि संयुक्त पंजाब के समय चंडीगढ़ अंबाला का हिस्सा था, इसलिए चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक पहले है और हरियाणा अपना हक लेकर रहेगा। मुख्यमंत्री हरियाणा राजभवन में हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पंजाब सरकार के चंडीगढ़ के साथ लगते मुल्लांपुर को ‘न्यू चंडीगढ़’ के नाम से विकसित करने को लेकर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ एक ब्रॉड नेम है, और इसे कॉपी नहीं करना चाहिए। वहीं आयरन की गोलियों से प्रदेशभर में बीमार पड़ रहे बच्चों की समस्या पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि इससे जल्द ही निपट लिया जाएगा।