यमुनानगर के नाहरपुर गांव में एक युवती के साथ रेप कर उसे यमुना नदी में फेंक दिया, आरोप महिला के ही एक रिश्तेदार पर लगा है। जानकारी के मुताबिक युवती सहारनपुर की की रहने वाली है, और यमुनानगर अपनी मौसी के घर पेपर देने आई थी। आरोपी उमाशंकर पहले से ही युवती को जानता था और उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया, फिर उसके साथ छह दिनों तक रेप किया। लेकिन जब युवती ने उमा शंकर से शादी की बात की तो उमाशंकर ने युवती को नदी में फेंक दिया। गांव के लोगों ने युवती को देखा तो तुरंत उसे नदी से निकालकर अस्पताल ले गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और युवती का मेडिकल करवाकर रेप की पुष्टी की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी उमाशंकर पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।