जगाधरी में देर रात खाकी की दबंगई देखने को मिली। रात दस बजे के करीब दुकान से घर लौट रहे निरंजन सिंह को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिससे नाराज लोगों ने ईएसआई अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया। लेकिन इस बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। हरियाणा पुलिस के दस के करीब जवानों ने एक युवक को हाथों और डंडों से जमकर पीटा। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पुलिस वालों को ट्रकों के शहर में प्रवेश करने पर रोक लगाने की बात कही थी।