गुड़गांव में एक्साइज विभाग ने नाबालिग बच्चों को शराब परेासने वाले बज्ज पब एंड बार को सील कर दिया है। डी टी मॉल में बने इस पब का लाइेसेंस गुरूवार को रद्द कर दिया गया था। 14 जुलाई को इसी पब में एक्साइज विभाग ने रेड डाली थी जिसमें करीब 150 नाबालिग बच्चों को शराब पीते पकड़ा गया था। इस मामले को सख्ती में लेते हुए फिलहाल एक्साइज की टीम ने पब को सील कर दूसरे पब और बार के मालिकों को सख्त हिदायत दी है।