हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार से ‘इंफॉरमेशन सेशन’ की शुरूआत की जायेगी ताकि माता-पिता को स्कूलों में आयरन फॉलिक एसिड की दी जा रही टैबलेट्स के फायदों के बारे में अवगत करवाया जा सके।यह जानकारी शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन ने दी। सुरीना राजन ने बताया कि शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापकों के लिए इंफॉरमेशन सेशन शुरू किया था। अब इसी तर्ज पर अभिभावकों के लिए भी इंफॉरमेशन सेशन शुरू किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। नवराज संधू ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है।