कुरुक्षेत्र में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोडा ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया । अरोड़ा ने कहा की चुनाव आने पर कांग्रेस लोगों को बहकाने का काम करती है ।वहीं प्रधान मंत्री के खाने पर लगने वाले पैसों पर चुटकी लेते हुए अशोक अरोड़ा ने बताया कि प्रधान मंत्री के डिनर के लिए एक व्यक्ति का खाने का रेट सात हजार सात सौ पंतालिस रुपए आता है और प्रधान मंत्री के केबिनेट के सदस्य कह रहे है कि पांच रुपए में खाना मिल जाता है उन्होनें ये भी कहा कि इन्द्रा गांधी ने भी इससे पहले गरीबी हटाने की बात कही थी पर आज तक गरीबी नहीं हटी है और इसके बाद सोनिया गांधी ने भी कहा था कि उनका हाथ गरीब के साथ है लेकिन आज स्थीती बिलकुल अलग हो चुकि है और कांग्रेस का हाथ पुजिपतियों के साथ चला गया है और गरीबों को पांच रुपए में भर पेट खाना देने की बात कह कर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।