बावल में एक दुल्हन शादी का मंडप छोड़कर फरार हो गई। रेवाड़ी की रहने वाली प्रीति नाम की इस लड़की की बावल के मनीष के साथ शादी होनी थी । लेकिन प्रीति ने जयमाला होने के बाद फेरों से पहले बीमारी का बहाना बनाकर मनीष से शादी करने से इंकार कर दिया, और अपने किसी रिश्तेदार के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि प्रीति जिस युवक के साथ गई है वो उसका मामा है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।