दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एचआईवी पॉजिटीव यानि एड्स के चौकाने वाले आंकड़े सामने आए है । पिछले तीन साल मे यहां चार सौ इक्यासी लोग एचआईवी ग्रस्त थे । वहीं,दो हजार तेरह में जुलाई तक सौ लोग एडस से पीड़ित मिले है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन फरीदाबाद को पहले ही संवेदनशील घोषित कर चुका है।