आरटीआई के तहत ये खुलासा हुआ था कि भक्त फूल सिंह महिला यूनिवर्सिटी में छह हॉस्टल वार्डन को बिना इंटरव्यू में पहुंचे ही उनकी नियुक्ति कर दी गई थी। लेकिन शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल इस बात से अंजान है। उनका कहना है कि उन्हे इस बात का अब मीडिया के माध्यम से पता चला है। अब मामले की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एक आरटीआई कार्यकर्ता ने इस बात का खुलासा किया था कि हॉस्टल वार्डन पद के लिए जनवरी में हुई परीक्षा में भारी गड़बड़ी की गई है। उन्होने खुलासा किया था कि उन लोगों को नियुक्ति पत्र थमा दिए गए जो इंटरव्यू के लिए आए ही नहीं थे।

By admin