केंद्रीय रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता रेल रोड रैली को संबोधित करने के लिए हांसी पहुंच गए हैं। इससे पहले सीएम ने रोहतक के पुराने आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए देश के पहले रेलवे बाइपास का उदघाटन किया। इस बाइपास के तहत गोहाना-रोहतक रेलवे लाइन को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। इससे शहरवासियों को ना सिर्फ जाम से निजात मिलेगी बल्कि इस रेलवे लाइन के आसपास बसी कॉलोनियों के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। वहीं हांसी में दो बड़ी परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी। इसमें हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन की आधारशिला रखी जाएगी, इसके अलावा रोहतक –हिसार फोरलेन हाईवे का भी शिलान्यास होगा। ये दोनों परियोजनाएं 1500 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही हैं।

By admin