गुड़गांव में डेंगू ने अपना कहर बरसाना शुरु कर दिया है । जानकारी के मुताबिक अब तक डेगूं का डंक 6 लोगों को डस चुका है, तो वहीं इस बीमारी से ग्रस्त 15 से ज्यादा संभावित मामले बताए जा रहे हैँ । डेंगू के ईलावा मलेरिया के भी अब तक 63 मामले सामने आ चुके हैं । फिलहाल जिला स्वस्थ्य विभाग का कहना है की उन्होंने इस बार डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर रखी है । लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के आलावा शहर और गाँव के अलग अलग हिस्सों में फोगिंग भी की जा रही है और डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए बोर्ड और होर्डिंग फ्लेक्स के माध्यम से मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।