बीस अगस्त को जींद में होने वाली रैली को कामयाब बनाने के लिए राज्य सभा सदस्य बीरेंद्र सिंह जमकर पसीना बहा रहे हैं. रविवार को बीरेंद्र सिंह यमुनानगर भी पहुंचे और अपने समर्थकों से रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने को कहा। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने रैली में शामिल होने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फूल चंद मुलाना को न्यौता दिया है कि नहीं तो उन्होंने कहा कि बेटी की शादी नहीं है जो न्यौता दिया जाएगा. इतना ही नहीं बीरेंद्र सिंह ने यहां तक कह दिया की रैली के होने तक ये भी नहीं पता कि मुलाना प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहेंगे की नहीं।