लोहारू में इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल पर निशाना साधा। अभय चौटाला ने कहा कि बंसीलाल को विकास पुरुष की जगह विनाश पुरुष कहा जाए तो अच्छा रहेगा। उन्होने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के पिछड़ेपन के लिए बंसीलाल ही जिम्मेवार है। अभय सिंह ने कहा कि बंसीलाल नहीं चाहते थे कि भिवानी के लोगों को पानी मिले इसी वजह से उन्होने नहरों का निर्माण टेल से शुरु करवाया। किरण चौधरी और श्रतु चौधरी पर बोलते हुए अभय सिंह ने कहा कि बंसीलाल की पुत्र वधु और पौती भी ये कहती हैं कि अब ये एनसीआर में शामिल हो गया है अब भिवानी का विकास होगा। लेकिन क्या इससे पहले इन्होने यहां विनाश किया था।