पलवल में गन्ने की फसल टौप रोट नामक रोग की चपेट में है। जिले में इस साल लगभग 17 हजार एकड़ भूमि में गन्ने की बिजाई की गई है। लेकिन टौप रोट नामक रोग की वजह से गन्ने की फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे है। किसानों के मुताबिक इस रोग से गन्ने की फसल तेजी से सूख रही है। जिससे भारी नुकशान हो रहा हैं। अगर जल्द ही इस रोग पर काबू ना पाया गया तो आने वाले समय में शूगर मिल के लिए भी पिराई के गन्ने का संकट पैदा हो जायेगा। वहीं जब गन्ना विशेषज्ञों से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बीमारी से पीडि़त गन्ने को खेत से उखाडक़र जमीन में दबा देने से इसका प्रकोप आगे नहीं बढ़ता।