अभय सिंह के इस बयान पर बंसीलाल के दामाद और पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने भी अभय सिंह को आड़े हाथ लिया है। उन्होने कहा कि ये अभय सिंह की औच्छी मानसिकता को दर्शाता है। प्रदेश का बच्चा बच्चा जानता है कि बंसीलाल क्या थे। सोमवीर सिंह ने कहा कि इनेलो जूठ की राजनीति करती है। वोट मांगने के लिए इनके पास सिर्फ एक ही नारा है कि बिजली माफी और कर्ज माफी , लेकिन अपने किए गए वादों से भी ये मुकर गए थे। अभय सिंह पर बोलते हुए सोमवीर सिंह ने कहा कि चौटाला परिवार का छोटे से लेकर बड़ा शख्स भ्रष्टाचार में शामिल है। जिसकी वजह से इनका जनाधार घटता जा रहा है। इसी वजह से वे ऐसे बयान दे रहे हैं।