जुलाना के फाइनैंसर अनिल हत्या कांड की जांच के लिए मधुबन से एफएसएल टीम जुलाना पहुंची। मृतक अनिल के परिजनो की मांग पर यह टीम बुलाई गई थी। सोमवार को एफएसएल टीम ने कस्बे के पुराने बस स्टैंड के पास घटनास्थल की जांच की। इस दौरान पुलिस अधिक्षक बलवान सिंह राणा व नरवाना के डीएसपी बिजेन्द्र भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन में अगर पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार नहीं करती तो वे रोड जाम कर देगें । आपको बता दें कि मृतक अनिल फाईनैंस और प्रोप्रटी का काम करता था। सत्रह जुलाई की शाम को अनिल के जानकार कुछ युवकों ने गोहाना रोड पर लेजाकर उसे गोली मार दी थी।