पैरों में डाल दी बेडि़यां
जंजीरों से दिया जकड़
अंधविश्वास में अंधा हुआ परिवार
बेटे के साथ किया
जानवरों जैसा सलूक
यमुनानगर में हद हो गई
पैरों में बेडि़यां हैं,,,, शरीर जंजीरों से जकड़ा है। पेड़ों से बंधा ये शख्सह कोई चोर बदमाश नहीं है,, और न ही ये पब्लिक का इंसाफ है। दरअसल ये एक परिवार का अंधविश्वानस है। यमुनानगर का एक परिवार अंधविश्वास में ऐसा डूबा कि उसने अपने ही बेटे के साथ जानवरों जैसा सलूक किया। अंधविश्वावस के चलते यमुनानगर के अजीजपुर गांव में एक परिवार ने अपने बेटे को जंजीर से जकड़कर आंगन में बांध दिया और फिर कर दिया तांत्रिक के हवाले। बेटा चिल्लाया,, शोर मचाया,,,,बेडि़यों से आजाद करने की फरियाद की,, लेकिन परिजनों का दिल नहीं पसीजा।