नारनौंद के सरकारी अस्पताल में 25 जुलाई को डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुस्साए डॉक्टर पिछले छह दिन से धरने पर बैठे हैं…और अब इनके समर्थन में बिजली विभाग, सर्व कर्मचारी संघ और नारनौंद नगरपालिका के सभी पार्षद भी उतर आए हैं। इनकी मांग है कि अस्पताल परिसर के डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाए। डॉक्टरों ने कहा कि जब तक पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक वे धरना जारी रखेंगे। आपको बता दे कि 25 जुलाई को आयरन की गोली खाने से बीमार हुए बच्चों के इलाज के दौरान डॉक्टरों और परिजनों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने इस मामले में 5 नामजद और 35 अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। लेकिन पुलिस ने अब तक केवल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।