कैथल के राकेश कौशिक ने ज्यूडिसरी की परीक्षा पास की है। इसके साथ ही उन्होने जज बनने के अपने और अपने माता पिता सपने को पूरा कर दिया है। बुलंद हौसले रखने वाले राकेश कौशिक ने सैकिंड अटेम्पट में ही ये परीक्षा पास कर ली है। उधर सोनीपत के रहने वाले अमित और तरूण चौधरी ने भी ज्यूडिसरी की परीक्षा पास कर अपना और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। दोनों युवकों की सफलता से इनका परिवार बेहद खुश है। अमित और तरूण का कहना है कि वे पूरे कर्तव्य और ईमानदारी से काम कर लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।