गुड़गांव के आर्टमिस हॉस्पिटल से एक बीएसएफ के हेड कांस्टेबल के इलाज के दौरान गायब होने का मामला सामने आया है। दरअसल कांस्टेबल ईलाज के लिए गुड़गांव के आर्टमिस हास्पिटल आया था और उसके बाद से ही घर नही लौटा। परिजनों का आरोप है कि हास्पिटल के डाक्टरों ने रोगी को उसकी बीमारी के बारे में न जाने क्या बता दिया, जिसके बाद से हास्पिटल में दाखिल आनन्द सिंह वहां से गायब हो गया है। परिजनों नें इसकी सुचना बीएसएफ हेड क्वाटर्र को दी है। जिसके बाद बीएसएफ अधिकारीयों नें गुड़गांव के थाना सदर में आनन्द सिंह के गुम होने की शिकायत दी। बीएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने आनंद सिंह के गुम होने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

By admin