फरूखनगर में 12 वीं क्लास की नाबालिग छात्रा को घर से गायब हुए तीन दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ढिल्ली कार्रवाई कर रही है। इसी वजह से नाराज परिजन मीडिया ऑफिस पहुंचे और सहयोग की अपील की। परिजनों का आरोप है कि फर्रूखनगर का रहने वाला विजय कुमार उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उधर मामला तूल पकड़ता देख एसीपी पटौदी फर्रूखनगर पहुंची और एसएचओ को मामले में जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिए। लेकिन जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होने मना कर दिया।