मेवात को हरा भरा बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने स्कूलों में ही एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का सफल बनाने के लिये मेवात के अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह गोदारा ने पुन्हाना में खण्ड के पंच-सरपंच और अध्यापकों की एक संयुक्त बैठक ली। एडीसी ने बताया कि इस योजना के तहत सभी स्कूलों में पौधे लगाये जाएंगे। साथ ही प्रशासन स्कूलों को मुफ्त पेड़ दे रहा है। योजना को सफल बनाने के लिये गांव के सरपंच और स्कूलों के अध्यापकों ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया है। वहीं सरपंचों ने भी प्रसाशन के इस कदम की सराहना की है।

By admin