रेवाड़ी नगर परिषद में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है…..आरोप है कि नगरपरिषद के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ढाई साल से शहर में होर्डिंग फीस के नाम पर वसूले गए लाखों रुपए की हेराफेरी की जाती रही हैं. आरोप के मुताबिक वसूली गई होर्डिंग फीस नगर परिषद के खजाने में नहीं बल्कि उस कंपनी के खाते में जा रही है जिसने टेंडर लेते वक्त नगर परिषद से ना तो कोई एग्रीमेंट किया था और ना ही लिए गए टेंडर की निर्धारित राशि ही जमा कराई। नगर परिषद के कर्मचारी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के वजाए सिर्फ नोटिस तक ही सीमित दिखाई दे रहे हैं।