हरियाणा सरकार द्वारा गरीब बच्चों को दी जाने वाली सहायतार्थ वजीफा मेवात के पिनगवां गांव के लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। लोगों का आरोप है कि बैक कर्मचारी उन्हें सुबह से शाम तक बेठा कर रखते हैं और बाद में भगा देते हैं .यही नहीं बैंक वाले उनसे बदतमीजी से बात भी करते हैं। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि वे पिछले एक सप्ताह से बच्चों के पेसे बैंक से निकलवाने आ रहे हैं लेकिन बैंक वाले कुछ ना कुछ कह कर टाल देते हैं। वहीं इस मामले से भड़काए लोगो ने मेवात उपायुक्त से शिकायत करने और रोड जाम करने की चेतावनी दी है। इस बारे में जब बैंक अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। आप को बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से पहली से पांचवी कक्षा तक पढ़ने वाली लडकियों को 150 रूपये, लड़कों को 75 रूपये महिना दिया जाता है, इसके अलावा 6वीं से 8वीं तक की लड़कियों को 200 रूपये और लड़कों को 100 रूपये महिना दिया जाता है। शिक्षा विभाग अक्सर हर 6 महिने या साल में बच्चों के खातों में ये पैसे डाल देता है। अब बच्चों के अभिभावक पैसे निकलवाने आते हैं तो उन्हें काफी परेशानी उठानी पडती है।