दिल्ली हाईकोर्ट में आज अजय चौटाला की अंतरिम जमानत के लिए दायर याचिका पर एम्स के डॉक्टर्स का पैनल हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा। अजय चौटाला ने अंतरिम जमानत के लिए खराब स्वास्थ्य की याचिका हाईकोर्ट में डाली हुई है जिसकी मेडीकल रिपोर्ट कल पेश की जानी थी लेकिन रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं हो पाई। अब आज इसी मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर अजय चौटाला की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। इससे पहले अजय चौटाला को कुछ घंटे की अंतरिम जमानत दी गई थी जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि इनेलो महासचिव अजय चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे हैं।