गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने हाइड्रोसेफेलस नाम की गंभीर बीमारी से ग्रस्त 18 महीने की बच्ची रूना का सफल ऑपरेशन किया है। इस बीमारी की वजह से रुना के सिर का साइज लगातार बढ़ रहा था। अब रुना के सिर के आकार को ऑपरेशन के जरिये कम किया गया है। पहले से काफी स्वस्थ नजर आ रही रूना को फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गुड़गांव फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर रूना के ऑपरेशन को अपनी बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं।

By admin