कलानौर के खैरडी गांव में पुलिस पर एक शख्स को बुरी तरह से पीटने का आरोप है। दरअसल जिस शख्स को पीटा गया है उसके खिलाफ उसकी पत्नी ने मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले तो उसे बुरी तरह पीटा और फिर चलते आटो से नीचे धकेल दिया जिसकी वजह से धर्मपाल का सिर डिवाईडर से टकरा गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने धर्मपाल को घायल अवस्था में कलानौर के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां से उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। फिलहाल धर्मपाल आईसीयू में है।परिजनों का कहना है कि अगर धर्मपाल को इंसाफ नहीं मिला तो वो रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

By admin