सीएम के पलवल दौरे की। मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा आज पलवल का दौरा कर रहे हैं। सीएम हुड्डा के साथ पृथला से विधायक रघुवीर तेवतिया,मुख्य संसदीय सचिव जलेब खां ,चीफ जस्टिस संजय किशन कौल और हरियाणा स्टेट लीगल अथार्टी के चेयरमैन सतीश कुमार मित्तल भी मौजूद हैं।मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नें यहां पंहुचकर न्यायिक परिसर का अद्घाटन किया।आपको बता दें कि कोर्ट परिसर की नई बिल्डिंग 25 करोड़ की लागत से बनाई गई है । वहीं नए परिसर में वकीलों के लिए टीन शेड ना बनाए जाने पर वकीलों ने नाराजगी जताई है। वकील इस उदघाटन समारोह का काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं।

By admin