रादौर में कुरुक्षेत्र-हरिद्वार राज्य मार्ग पर दो मोटरसाईकिलों की भिड़ंत हो गई।हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।गायल महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा उस वकत हुआ जब कुरुक्षेत्र से हरिद्वार की ओर जा रही एक बाइक हरिद्वार की ओर से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराई।हादसे का वजह तेज़ रफ्तार बताई जा रही है।फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आगे की जांच शुरू कर दी है।