जींद के सफीदों में राज्यसभा सदस्य बिरेंद्र सिंह ने कहा कि फूलचंद मुलाना 20 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे तो जींद रैली में जरूर आएगें। साथ ही उन्होनें कहा कि पार्टी के फायदे के लिए आलाकमान को प्रदेश कांग्रेस के पद को लेकर जल्द से जल्द फैसला करना चाहिए। जींद जिले के कई गांवों का दौरा करते हुए बिरेंद्र सिंह ने एक बार फिर कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों को इलाकों के साथ भेदभाव ना किया जाए। साथ में उन्होनें कहा कि जींद समेत प्रदेश के आठ जिले कृषि क्षेत्र में रखे गए हैं लेकिन ये जिले आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं इस लिए इन जिलों का विशेष रूप से विकास होना चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि वो 20 अगस्त को जींद में होने वाली रैली में यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के सामने इन जिलों को एनसीआर से जोड़ने की मांग करेंगे। बिरेंद्र सिंह ने कहा कि 20 अगस्त का दिन जींद की राजनीति के लिए बेहद अहम होगा।

By admin