साइबर सिटी गुड़गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है । मामला गुडगांव के मानेसर का है। पीड़ित नाबालिग दसवीं कक्षा की छात्रा है और उसने पड़ोस के रहने वाले एक शख्स पर बलात्कार का आरोप लगाया है। आरोपी अजीत मूल रुप से रेवाडी जिले का रहने वाला है और मानेसर में निजी कम्पनी में काम करता है । पीडिता का आरोप है कि शनिवार रात जब वो घर की छत पर सो रही थी तब आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीडिता ने शनिवार दोपहर अपने पिता को आपबीती सुनाई। फिलहाल पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी अजीत के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।