कैथल से विधायक और हरियाणा केबिनेट मंत्री रणदीप सिंग सुरजेवाला ने प्रियदर्शनी आवास योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से कैथल के 6500 और खंड कैथल से 1800 परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार एक परिवार को नब्बे हजार एक सौ रुपए देगी जो तीन किश्तों में दी जाएगी।इस योजना के शुरू होने से कैथल प्रियदर्शनी आवास योजना को लागू करने वाला हरियाणा का पहला जिला बन गया।योजना को सफल बनाने के लिए इसमें एक अनोखी पहल की गई है।इस योजना के तहत जो भी पैसे परिवारों को डाले जाएंगे वो परिवार की औरत के खाते में डाले जाएंगे ताकि पैसे की बर्बादी न हो सके।