गुडगाँव जिला प्रशासन ने पब और बार पर सख्ती से पेश आने का मुंड बना लिया है| प्रशासन ने पब बार मालिकों को सख्त हिदायत दी की अब कोई भी गैरकानूनी गतिविधि नही बक्सी जाएगी| पब और बार मालिकों की मनमानी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक ज्वाइन टीम का गठन किया है| आबकारी औऱ कराधान विभाग के उपायुक्त अनिल कादयान का कहना है कि पिछले कई महीनों में पब और बार के कारण लड़ाई ,झगडे और बलात्कार के ऐसे मामले सामने आए है| जिससे इनकी छवि पर बदनामी का दाग लग गया है| पब और बार मालिक भी लगातार अपनी मनमानी चला रहे है। जो टीम गठित की गई है उसमें जिला उपायुक्त समेत, आबकारी कराधान विभाग के उपायुक्त ,ड्रग्स कंट्रोल विभाग, पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी शामिल होंगे| ये टीम महीने में एक बार या दो बार चैकिंग कर सकती है|