नरवाना के खरल गांव में में तीन सगे भाईयों की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर इन भाईयों की गांव के कुछ लोगों के साथ मामूली कहा सुनी हुई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि चचरे भाईयों ने तीनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।