कैथल के भाना गांव की पूनम ढुल को अमरीका के साऊथ कैरोलीना विश्वविद्यालय ने कैमिस्ट्री विषय में पीएचडी करने के लिए 50 हजार डॉलर की छात्रवृत्ति दी गई है। पूनम ढुल हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के चालक सुरेश पाल की बेटी हैं। पूनम ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई कैथल के ओएसडीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से की, बीएससी (मैडिकल) और एमएससी (कैमिस्ट्री) की उपाधियां पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से प्राप्त की। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पूनम ढुल को इस कामयाबी के लिए बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी है।