हांसी के पेटवाड़ नहर में डूबने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान हांसी के रुप नगर के रहने वाले विक्की के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि विक्की अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था… और नहाने का दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजन बिना पोस्टमार्ट करवाए हुए ही बच्चे के शव को घर लेकर चले जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब इस बारे में पुलिस कुछ भी कहने से मना कर रही है।

By admin