अपनी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोमोशन के लिए किंग खान और दीपिका पादुकोण गुड़गांव पहुंचे। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी भी दोनों के साथ मौजूद थे। छह साल बाद शाहरूख खान औऱ दीपिका पादुकोण की कोई फिल्म रिलीज हो रही है। दोनों को देखकर दर्शक खासे उत्साहित हुए। छह साल पहले ओम शांति ओम ने पर्दे पर धूम मचाई थी और अब सब लोगों की निगाहें चेन्नई एक्सप्रेस में टिकी हुई है। इस दौरान शाहरूख ने लोगों को बताया कि ये फिल्म एक फैमिली ऑरियेन्टिड फिल्म है और सभी इसे अपने परिवीर के साथ बैठकर देख सकते हैं। पिछली फिल्मों की तरह इसे भी आम दर्शकों के लिए बनाया गया है।दीपिका और शाहरूख ने स्टेज पर फिल्म के डायलॉग बोले और डांस करके दर्शकों का मनोरंजन किया।