दादरी से विधायक सतपाल सांगवान का रविवार को दादरी की प्रेमनगर कालोनी में नागरिक अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन समारोह के अवसर पर मंत्री सतपाल सांगवान ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। इसके बाद सांगवान ने दादरी के लोहारू रोड़ पर करीब 60 लाख की लागत से सौंदर्यकृत किए गए रोज गार्डन को भी जनता को समर्पित किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सतपाल सांगवान ने बताया कि दादरी नगरपालिका ने जो रोज गार्डन पार्क बनवाया गया है। वैसा पार्क कहीं भी नहीं है। सतपाल सांगवान के मुताबिक लगातार हो रहे विकास कार्यों से दादरी की तस्वीर में बहुत अधिक बदल गई है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि दादरी में हो रहे विकास कार्यों से विपक्षियों को जुकाम हो रहा है।